बघेल बोले-गुजरात मॉडल फेल, अब छत्तीसगढ़ मॉडल चलेगा:

बघेल बोले-गुजरात मॉडल फेल, अब छत्तीसगढ़ मॉडल चलेगा:

राष्ट्रपति से स्वच्छता अवॉर्ड लेकर रायपुर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हवाई अड्‌डे पर विजेताओं की तरह स्वागत हुआ। उनके स्वागत के लिए शनिवार शाम हजारों की संख्या में कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता हवाई अड्‌डे पहुंच हुए थे। लाउंज से बाहर निकलते ही भीड़ ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। भीड़ का उत्साह देखकर मुख्यमंत्री खुद कार के बाहर निकल आए। उन्होंने झंडे लहराकर भीड़ का अभिवादन किया।

हवाई अड्‌डे पर पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ को मिले पुरस्कार का श्रेय जनता को जाता है। मैं सभी छत्तीसगढ़वासियों, स्वच्छता दीदीयों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को बधाई देता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा, पुरस्कार को बरकरार रखना अपने आप में चुनौती है। हम चाहेंगे कि आगे भी अधिक से अधिक पुरस्कार पाएं। मुख्यमंत्री ने कहा, छत्तीसगढ़ में सफाई को हमने अर्थव्यवस्था से जोड़ा है। कचरे के निपटान पर और गोबर से पैसे मिलने लगे। इसकी वजह से भी लोग सफाई से ज्यादा से ज्यादा जुड़े। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, अब छत्तीसगढ़ मॉडल ही देश में चलेगा, गुजरात मॉडल फेल हो चुका है।मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए हवाई अड्‌डा पहुंचने वालों में संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय, विधायक देवेंद्र यादव, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा शामिल थे।

वापस लौटने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सफाई कर्मियों को मिठाई खिलाकर अवॉर्ड की खुशी साझा की। उन्होंने कहा, राज्य को मिला यह सम्मान आप सबकी मेहनत का परिणाम है।केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने 2021 की स्वच्छता रैंकिंग में छत्तीसगढ़ को सबसे स्वच्छ राज्य का दर्जा दिया है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शनिवार को आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सबसे स्वच्छ राज्य श्रेणी में यह पुरस्कार प्रदान किया। CM भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी ने राष्ट्रपति से यह अवॉर्ड प्राप्त किया।छत्तीसगढ़ तीसरी बार स्वच्छ राज्य की श्रेणी में शीर्ष पर रहा तो बधाइयां भी मिलीं। उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने छत्तीसगढ़ की सराहना की। राज्यपाल अनसुईया उइके ने भी मुख्यमंत्री और नगरीय विकास मंत्री को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *