नवजोत सिद्धू के पाक PM इमरान खान को बड़ा भाई कहने पर पंजाब में सियासी घमासान मच गया है। BJP के बाद अब अकाली दल और AAP ने भी सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत बादल ने कहा कि सिद्धू का बयान भारतीय सेना का अपमान है। उन्होंने सिद्धू के बयान को पंजाब की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए खतरा बताया।
आप पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने इसे चिंता का विषय बताया। सिद्धू इस विवाद को बात का बतंगड़ बनाना कह रहे हैं। शनिवार को करतारपुर साहिब से लौट सिद्धू ने डेरा बाबा नानक में पत्रकारों से बात की। विवादित बयान पर सिद्धू बोले कि वे इस पर कुछ नहीं कहना चाहते।
हरसिमरत ने कहा कि इमरान खान और उनकी सरकार हर वक्त पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिश करती है। ऐसे लोगों को सिद्धू शांति का मसीहा बना रहे हैं। हरसिमरत ने कहा कि सिद्धू ने पुलवामा, मुंबई और पठानकोट में अपने किसी को नहीं खोया। पंजाब पाक खुफिया एजेंसी ISI के नार्को टेररिज्म की वजह से काफी कुछ भुगत रहा है।अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल ने कहा कि लगातार पाक पीएम इमरान खान के कसीदे पढ़ सिद्धू हमारे वीर जवानों का अपमान कर रहे हैं। गांधी परिवार बताए कि सिद्धू की यह बातें व्यक्तिगत हैं या फिर पूरी कांग्रेस की यही सोच है। हमारे लिए देश सबसे ऊपर है और इसे किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं होने देंगे।कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि इमरान खान किसी का बड़ा भाई हो सकता है, लेकिन भारत के लिए वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और सेना के गठजोड़ की कठपुतली है, जो पंजाब में ड्रोन के जरिए हथियार और नशा भेज रहा है। इसके अलावा वह रोजाना जम्मू कश्मीर में LOC पर आतंकवादियों को भेज रहा है। उन्होंने सिद्धू से पूछा कि क्या हम पुंछ में हमारे सैनिकों की शहादत को इतनी जल्दी भूल गए।
भाजपा ने तो सिद्धू पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए। पहले BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यह कांग्रेस की सोची समझी साजिश है। BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि सिद्धू के बयान से स्पष्ट है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने सिद्धू को फौज के पूर्व कैप्टन (अमरिंदर सिंह) के ऊपर क्यों चुना। पंजाब BJP नेता हरजीत ग्रेवाल ने तो यहां तक कहा कि पंजाब और पाकिस्तान में सिद्धू की ही सरकार है। उन्होंने सिद्धू और पाक के रिश्तों की गर्माहट को लेकर भी सवाल उठाए थे।AAP पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि सिद्धू और सीएम का पाक प्रेम चिंता का विषय है। यह पाकिस्तान और इमरान खान का महिमामंडन कर रहे हैं। बॉर्डर पर रोजाना ड्रोन अटैक कर रहा है। पाकिस्तान पंजाब के जरिए नशा, हथियार और टिफिन बम भेजता है। अगर सत्ता में बैठे नेता ऐसा करेंगे तो यह पंजाब और भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है।