भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से मिली 3.15 करोड़ की हेरोइन:

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से मिली 3.15 करोड़ की हेरोइन:

भारत-पाकिस्तान सीमा के अटारी बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) हेरोइन की खेप मिली है। इस खेप को पकड़ने में कस्टम विभाग के स्निफर डॉग ने मदद की है। BSF ने खेप को जब्त करने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया है। फिलहाल यह खेप ICP के अंदर कैसे पहुंची, इसकी जांच की जा रही है। पकड़ी गई खेप की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 3.15 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

कस्टम विभाग का स्निफर डॉग ICP पर रुटीन चैकिंग पर था। इसी दौरान उसे एक काला पैकेट मिला और वह उसे सूंघने के बाद अपने हैंडलर की तरफ देख भौंकने लगा। इसकी जानकारी सीनियर अधिकारियों और BSF को दी गई। BSF की टीम ने मौके पर पहुंच जांच की। पैकेट में सफेद रंग की संदिग्ध वस्तु थी। सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया तो वह सफेद चीज हेरोइन थी।BSF ने तुरं3.15 करोड़ रुपए त पैकेट को जब्त कर लिया। हेरोइन का कुल भार 630 ग्राम आंका गया है, जिसका अंतर्राष्ट्रीय मूल्य 3.15 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। जानकारी मिलते ही बीएसएफ और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बॉर्डर के आसपास तलाशी अभियान भी चलाया गया है। लेकिन अभी तक कोई और संदिग्ध चीज नहीं मिली है।

पाकिस्तान से व्यापारिक रिश्ते खत्म हो जाने के बाद से ICP पर नशे की खेप मिलने का कोई मामला सामने नहीं आया। फिलहाल ICP पर अफगानिस्तान से ट्रकों का आना जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कोई ड्राइवर इस खेप को पाकिस्तान से आते समय साथ ला सकता है और उसे यहां फेंक सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *