पॉपुलर फिल्ममेकर लव रंजन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अलीशा वैद से 20 फरवरी को आगरा के एक पॉश होटल में शादी की थी। अब हाल ही में लव रंजन ने अलीशा से अपनी शादी की ऑफिशियल फोटोज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं।
लव फिल्म्स ने शादी की फोटोज शेयर कर लिखा, “अलीशा और लव एक साथ अपनी नई जर्नी शुरू करते हैं। हम आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं।” इन फोटोज में दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है। लव-अलीशा की इन फोटोज पर फैंस समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट कर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
लव-अलीशा की सीक्रेट शादी में उनके फैमिली मेंबर्स, क्लोज फ्रेंड्स और बॉलीवुड इंडस्ट्री से अर्जुन कपूर, रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, फिल्म डायरेक्टर दिनेश विजान, भूषण कुमार, प्रीतम, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, कार्तिक आर्यन, सनी सिंह, और नुसरत भरुचा समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे। शादी के बाद शाम को होटल में एक ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा गया था।