देश में पिछले 24 घंटे में 17,135 मरीजों में कोरोना का लक्षण मिला है। वहीं 47 मरीजों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा 7 मरीजों की मौत हो गई है। राज्य में 1932 नए केस भी मिले है। इससे पहले सोमवार को कोरोना के 16,492 नए केस मिले हैं, जबकि 45 लोगों की मौत हुई थी।
दुनियाभर की बात करें, तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 लाख से ज्यादा केस मिले हैं। इस दौरान 1,128 मरीजों की मौत भी हो गई। सबसे ज्यादा जापान में 1 लाख 95 हजार केस मिले हैं।
हरिद्वार जिला जेल में 70 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुछ कैदियों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है संख्या अभी बढ़ सकती है। पॉजिटिव पाए गए कैदियों को अलग-अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है।राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 343 केस आए हैं, हालांकि किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जयपुर में सबसे ज्यादा 109 केस मिले हैं। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2209 हो गई है। कोरोना के नए मरीजों की संख्या को देखते हुए हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा ने राज्य में सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,073 नये केस सामने आए और 5 मरीजों की मौत हो गई। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 11.64% रही। स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में यह लगातार तीसरा दिन है जब पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ऊपर रही है। इससे पहले 24 जनवरी को दिल्ली में संक्रमण दर 11.79 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 1932 नये मामले सामने आए जबकि राज्य में संक्रमण से 7 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्यो में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,52,103 हो गई, जबकि 7 लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,48,117 पर पहुंच गई है।