भारतीय शेयर मार्केट आज मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 51.73 अंक या 0.09% गिरकर 58,298.80 पर और निफ्टी 6.20 अंक या 0.04% नीचे 17,382 पर बंद हुए।
निफ्टी पर सिप्ला, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस और अपोलो अस्पताल टॉप गेनर्स रहे। वहीं एनटीपीसी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, कोल इंडिया, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर रहे। सेक्टर में मेटल, आईटी और हेल्थकेयर 1-2% ऊपर रहे, जबकि रियल्टी इंडेक्स 1% नीचे रहा। BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर के मुताबिक मजबूत अमेरिकी इकोनॉमिक डेटा से पॉजिटिव ग्रोथ के साथ, भारतीय शेयर मार्केट मजबती के साथ खुला, जबकि अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान से लौटते ही चीन और एग्रेसिव हो गया है। चीन-अमेरिका के बीच तनाव से शेयर मार्केट पर भी अस्थिरता पैदा हुई।
कमजोर PMI और ट्रेड घाटे के डेटा से भारतीय रुपया और इक्विटी बाजार में गिरावट का दबाव देखा गया। हालांकि, गिरावट पर भी विदेशी निवेशकों ने खरीदारी जारी रखी, जिससे देरी से रिकवरी हुई।बुधवार को अमेरिकी बाजारों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी। डाउ जोन्स में 416.33 अंकों की तेजी रही और यह 32,812.50 के स्तर पर बंद हुआ S&P 500 इंडेक्स में 1.56% तेजी रही और यह 4,155.17 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि नैस्डैक में 2.59% तेजी रही और यह 12,668.16 के लेवल पर बंद हुआ। टेक शेयरों में शानदार रैली देखने को मिली है। जुलाई में PMI डाटा भी मजबूत रहा।