जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में एलओसी के पास रविवार को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद और ‘युद्ध जैसी सामग्री’ बरामद की गई। इनमें एके-74 राइफल, पाकिस्तानी हथगोले और ‘आई लव पाकिस्तान’ चिह्नों वाले गुब्बारे शामिल हैं। सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
