PM की मां की श्रद्धांजलि सभा आज:मोदी के जन्मथान वडनगर में होगा आयोजन

PM की मां की श्रद्धांजलि सभा आज:मोदी के जन्मथान वडनगर में होगा आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा की श्रद्धांजलि सभा रविवार को वडनगर में होगी। मोदी परिवार ने इसकी पुष्टि की है। प्रधानमंत्री इस प्रार्थना सभा में पहुंचेंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं है। हीराबा का शुक्रवार को निधन हुआ था।

प्रार्थना सभा गुजरात के मेहसाना जिले के वडनगर में रविवार सुबह नौ बजे होगी। मोदी परिवार की ओर से इसका विज्ञापन गुजराती न्यूज पेपर्स में शनिवार को छपयावा है। वडनगर मोदी का गृहनगर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म भी यही हुआ था। PM मोदी पांच भाई हैं। उनके अलावा सोमा भाई, अमृत, प्रहलाद और पंकज हैं। हीराबा सबसे छोटे पंकज मोदी के पास रहती थीं।हीराबा मोदी का शुक्रवार तड़के 3:30 बजे यूएन मेहता अस्पताल में निधन हुआ। वे 100 साल की थीं। मंगलवार देर रात सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कफ की शिकायत भी थी। मोदी ने खुद ही निधन की जानकारी ट्वीट के जरिए दी थी। इसके बाद वह अहमदाबाद पहुंचे। यहां से वे सीधे गांधीनगर के रायसण गांव में भाई पंकज मोदी के घर गए। पार्थिव देह यहीं रखी गई थी। मोदी के पहुंचते ही अंतिम यात्रा शुरू हुई।गांधी नगर के सेक्टर-30 स्थित श्मशान घाट में हीराबा का अंतिम संस्कार किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें मुखाग्नि दी थी। अंतिम सफर के दौरान वे मां की पार्थिव देह कंधे पर लेकर गांधी नगर स्थित घर से निकले। यात्रा के दौरान वे शव वाहन में ही पार्थिव देह के करीब बैठे रहे। मुखाग्नि के दौरान वे मां को एक टक निहारते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *