कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए 1 जनवरी के बाद से अब चीन के अलावा, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाइलैंड से लौटने वाले यात्रियों की 7 दिन निगरानी होगी। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम विदेश से लौटने वालों के संपर्क में रहकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेती रहेगी।
हालांकि इन देशाें से लौटने वाले जैसे ही भारत में एंट्री कर रहे हैं, एयरपोर्ट पर उनकी 72 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर चेक की जा रही है। लेकिन छत्तीसगढ़ में निगेटिव रिपोर्ट लाने वालों की भी 7 दिन निगरानी का निर्देश जारी कर दिया गया है।
विदेश मंत्रालय से रोज छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है कि यहां के कितने लोग किन-किन देशों से लौटे हैं। उनका कोरोना टेस्ट से संबंधित रिकार्ड भी यहां भेजा जा रहा है। उसी रिपोर्ट के आधार पर अब स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी करेगी।
रोज 24 घंटे में एक बार फोन पर संबंधित के स्वास्थ्य की जानकारी ली जाएगी। पूछा जाएगा कि आपको बुखार और सर्दी-जुकाम की तकलीफ तो नहीं है। बदन दर्द के अलावा अन्य किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है? अफसरों के अनुसार हर विदेश यात्री का रिकार्ड तैयार किया जा रहा है, लेकिन इन छह देशों से लौटने वालों के संबंध में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है।