इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे सीजन का 7वां मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स और गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 18.2 ओवर में चार विकेट पर 163 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। गुजरात के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, साई सुदर्शन ने 48 गेंद पर नाबाद 62 रन बनाए।
