चारधाम की यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। यात्रा को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बार यात्रियों को कई प्रकार की सुविधाएं दी जाएगी। चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को जानकारी दी है। सीएम धामी ने कहा कि यात्रा की सभी तैयारी हो गई है, अंतिम दिन तक हम लगातार इस प्रयास में हैं कि सारी व्यवस्थाएं अच्छी हो। शुरुआती दिनों में लग रहा था कि पिछले साल कि तुलना में कम श्रद्धालू आएंगे लेकिन रजिस्ट्रेशन में अब तक 13 लाख का आंकड़ा पूरा हो गया है। गत वर्ष की भांति इस बार भी सरकार ने चारधाम यात्रा की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर दिया है।
