देश में कोरोनावायरस की रफ्तार कभी तेज तो कभी कम हो रही है। 18 अप्रैल को बीते 24 घंटे की जांच रिपोर्ट जारी की गई। जिसके अनुसार, देश में कोरोनावायरस के 7,633 नए केस दर्ज किए गए। पर राहत की बात है कि, यह सोमवार को आए कोविड—19 केसों से कम हैं। सोमवार को 9,111 कोरोनावायरस केस मिले थे। और कोरोना संक्रमण से 27 की मौत हुई थी।
