रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और भारतीय नौसेना को शनिवार को एक बड़ी सफलता मिली है। डीआरडीओ और भारतीय नौसेना ने आज बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के तट से समुद्र-आधारित एंडो-एटमोस्फेरिक इंटरसेप्टर मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किया है। रक्षा मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, परीक्षण का उद्देश्य एक शत्रुतापूर्ण बैलिस्टिक मिसाइल खतरे को शामिल करना और बेअसर करना था। इससे देश को नौसेना बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा (BMD) क्षमता वाले देशों के विशिष्ट क्लब में शामिल किया जा सके।
