रविवार 23 अप्रैल को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी जांच रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 10,112 नए मामले मिले हैं। नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोनावायरस के 67,806 मामले सक्रिय हैं। शनिवार की जगह आज रविवार को कुछ राहत रही। कोरोनावायरस मामले शनिवार के मुकाबले 1081 केस कम दर्ज हुए। 22 अप्रैल को 12,193 नए COVID-19 केस, 21 अप्रैल को 11,692 केस, 20 अप्रैल को 12,591 केस और 19 अप्रैल 10,542 नए कोविड-19 केस पाए गए। देश में कोरोनावायरस का ग्राफ हर दिन बदल रहा है। कोरोनावायरस केस में कभी बढ़ोतरी तो कभी कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में 9,833 मरीज ठीक हुए हैं।
