देश में कोरोनावायरस संक्रमित केसों में लगातार कम हो रहे हैं। रविवार 30 अप्रैल को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में देश में बीते 24 घंटे में COVID-19 के 5,874 नए मामले दर्ज किए गए। देश में अभी तक कुल एक्टिव कोरोनावायरस केस 49,015 दर्ज किए गए हैं। कोरोनावायरस केसों में कमी आ रही है। 29 अप्रैल को 7,171 कोरोनावायरस केस दर्ज किए गए तो 28 अप्रैल को 7,533 नए मामले दर्ज किए गए। 27 अप्रैल को 9,355, 26 अप्रैल को 9,629 नए केस और 29 मौते दर्ज की गई थी। उसके पहले 25 अप्रैल को 6,660, 24 अप्रैल को 7,178, 23 अप्रैल को 10,112 22 अप्रैल को 12,193, 21 अप्रैल को 11,692 केस, 20 अप्रैल को 12,591 केस और 19 अप्रैल 10,542 कोविड-19 केस पाए गए। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के नए आंकड़ों के अनुसार, 8,148 लोग ठीक होकर घर चले गए। और मौजूदा वक्त में देश में कोरोनावायरस के 49,015 सक्रिय मामले हैं।
