टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 197 रन बनाए। हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 36 गेंद पर 1 सिक्स और 12 चौके की मदद से 67 रनों की पारी खेली। उनके अलावा विकेट कीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने भी अर्धशतक लगाया। क्लासेन ने 27 गेंद पर 53 रन बनाए। दिल्ली के लिए उनके ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने चार विकेट झटके। उनके अलावा अक्षर पटेल और ईशांत शर्मा ने एक-एक विकेट झटके। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मयंक मारकंडे ने दो, अकील होसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और अभिषेक शर्मा ने एक -एक विकेट झटके। अभिषेक शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
