कई राज्यों में तेज हवा चलने के साथ बेमौसम बरसात देखने को मिल रही है। दिल्ली, यूपी के अलावा उत्तराखंड, राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई है। वहीं, गुजरात में हुई बेमौसम बारिश के दौरान बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई है। आगे देश में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा इसे लेकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों के दौरान नोर्थवेस्ट और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। आईएमडी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के कारण कम दाव का क्षेत्र बना है।राजस्थान, गुजरात के अलावा बुधवार को मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु के साथ-साथ अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ अन्य जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। इसी बीच संभावना यह भी जताई गयी कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और आंध्र प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है।
