इजराइल और हमास के सीजफायर के बीच टेस्ला के CEO और दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने सोमवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ इजराइल का दौरा किया। इस दौरान मस्क को हमास के इजराइल पर 7 अक्टूबर को किए हमलों के फुटेज दिखाए गए, जिसमें 1,200 लोग मारे गए और 240 को बंधक बना लिया गया था।
मस्क ने कहा कि वीडियो में आतंकवादियों की जो “खुशी” दिखाई दे रही थी, उससे वह स्तब्ध है। मस्क सबसे पहले साउथ इजराइल में किबुत्ज पहुंचे। यह इलाका 7 अक्टूबर के हमास के हमले से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ था। हमास ने जिन लोगों को बंधक बनाया था उनके परिवारों से मस्क ने मुलाकात की। मस्क को समुदाय के सिक्योरिटी चीफ ओफिर लिबस्टीन के घर ले जाया गया, जो आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे।