आज (24 दिसंबर) से शुरु होने वाले वीेकेंड से पहले सुबह 6 बजे सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू बाजारों के लिए तेल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। ऐसे में कहीं घूमने निकलने से पहले आप आज यहां पढ़िए कि किस राज्य में कितने का मिल रहा पेट्रोल-डीजल। बता दें कि तेल कंपनीयों द्वारा जारी किए गए किमतों में आज भी किसी तरह का खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। हालांकि कुछ राज्यों में कीमतों में बदलाव हुआ है।
देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.3 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है।