लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, प्रियंका की जगह अविनाश बने यूपी प्रभारी;

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, प्रियंका की जगह अविनाश बने यूपी प्रभारी;

अगले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया। कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने अगामी चुनाव के लिए अपनी टीम में 12 महासचिवों और 12 प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति की है। आज कांग्रेस की बैठक में दो बड़े फैसले लिए गए जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। एक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जिन्हें यूपी से हटा दिया गया है। दूसरा राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जिनके बारे में लग रहा था कि राजस्थान के हालिया विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद उन्हें कांग्रेस आलाकमान बड़ी जिम्मेदारी दे सकता है। कयास लगाये जा रहे थे कि उन्हें या तो राजस्थान कांग्रेस का वापस से अध्यक्ष बनाया जा सकता है या फिर नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है। लेकिन इस फेरबदल में सचिन पायलट को राजस्थान से अलग कर दिया गया। कांग्रेस आलाकमान ने चौकानें वाला फैसला लेते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया है। अब सचिन पायलट का अगला रुख क्या होता है आने वाले दिनों में यह देखने दिलचस्प होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *