प्रवर्तन निदेशालय ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी के. कविता को दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए आज मंगलवार, 16 जनवरी को फिर से बुलाया है। ईडी ने एक नोटिस जारी कर उन्हें मंगलवार को दिल्ली में उसके सामने पेश होने को कहा है। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी कविता पेश होंगी या और समय मांगेंगी। मनी लॉन्ड्रिंग रोधी एजेंसी ने पहले बीआरएस नेता को पिछले साल सितंबर में तलब किया था, लेकिन उन्होंने समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। ईडी ने इससे पहले पिछले साल 11, 20 और 21 मार्च को कविता से इस मामले में पूछताछ की थी। दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने कविता को पहली बार 9 मार्च, 2023 को पेश होने के लिए बुलाया था।
