अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले कुछ समय से काफी मुश्किलों से घिरे हुए हैं। एक के बाद एक ट्रंप पर कई मामले लगे और साथ ही कोर्ट से झटके भी। ट्रंप का विवादों से पुराना नाता रहा है और इस वजह से विवादों ने अभी भी उनका साथ नहीं छोड़ा है। पर इसी बीच पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को एक राहत मिली है। ट्रंप को आज (अमेरिकी समयानुसार सोमवार देर रात) एक कामयाबी मिली है और यह कामयाबी ट्रंप को एक जीत के रूप में मिली है।पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी राज्य आयोवा कॉकस में बाज़ी मारते हुए जीत हासिल कर ली है। ट्रंप के लिए इसे एक बड़ी जीत माना जा रहा है। साथ ही 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिक उम्मीदवार बनने का ट्रंप का दावा और मज़बूत हुआ है।
