प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के मार्सिले में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ माजर्गेस युद्ध कब्रिस्तान का दौरा किया और यहां पर शहीद हुए भारतीय जवानों की श्रद्धांजलि दी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मार्सिले में भारतीय वाणिज्यिक दूतावास का उद्घाटन किया। यहां पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए मौजूद भारतीय समुदाय ने उनका आभार जताया। ये वाणिज्यिक दूतावास अब कांसुलर सेवाओं तक उनकी पहुंच को आसान बनाएगा।
