246 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट लिए रिकार्ड 171 रनों की साझेदारी की।अभिषेक शर्मा (141)की रिकार्ड शतकीय और ट्रेविस हेड (66) की तूफानी पारियों दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 27वें मुकाबले में नौ गेंदे शेष रहते पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया। अभिषेक ने 40 गेंदों में आईपीएल में अपना पहला तूफानी शतक पूरा किया।
