बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी ने चौंकाने वाला स्टेटमेंट दिया है। पंकज ने कहा कि वो एक्टिंग करते-करते थक गए हैं और कभी-कभी 2-3 महीने का ब्रेक लेने के बारे में सोचते हैं। एक्टर ने बताया कि वो ब्रेक इसलिए नहीं ले पाते हैं, क्योंकि उनके पास कई सारे प्रोजेक्ट पेंडिंग हैं। हाल ही में पंकज मिमी फिल्म में नजर आए थे, इसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया है।
अभिनय एक बेहद मुश्किल काम है
हाल ही में उन्होंने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा- मैं चीजों को इंट्रेस्टिंग बनाना चाहता हूं ताकि उबाऊपन न आए। मैं छोटी-छोटी चीजों और लम्हों को ढूंढता हूं ताकि एक्साइटमेंट बना रहे। आमतौर पर मुझे प्रेरणा मिल जाती है। जब मैं थिएटर में था तो मुझे इसके लिए ट्रेंड किया गया। लोगों को इंटरटेन करते वक्त यही कोशिश रहती है कि इसमें सच्चाई और महत्व दिखाई दे, ये अवास्तविक न दिखाई दे।
पंकज ने कहा- अभिनय एक बेहद मुश्किल काम है, पर ये दिखता काफी आसान है। मेरे निजी जीवन में कई बार ऐसे मौके आते हैं, जब मुझे लगता है कि काम को रोकना चाहिए और ठहरना चाहिए। अपनी यात्रा के बारे में एक बार फिर से विचार करना चाहिए। इसका आकलन करना चाहिए कि हो सकता है मैं जरूरत से ज्यादा काम कर रहा हूं। मैंने खुद को खोजने की भी कोशिश की है।
मेरा मुख्य काम अभिनय नहीं, घूमना और खाना है- पंकज
एक्टर ने कहा कि उनका मुख्य काम एक्टिंग नहीं है। उनका मुख्य काम घूमना और खाना है। मुझे घूमना पसंद है और इन फिल्मों की वजह से मुझे ऐसा करने का मौका मिलता है। इसके अलावा फिल्मों में काम करने के लिए कोई दूसरा मोटिवेशन नहीं है। पंकज ने कहा कि वो शहर से दूर रहते हैं, पार्टियों में नहीं जाते और ज्यादातर दिखाई नहीं देते। पंकज ने कहा कि जिन लोगों के साथ उन्होंने फिल्मों में काम किया है, उन्हीं के साथ तस्वीरें नजर आती हैं।