जानिए देश में मौसम का हाल

जानिए देश में मौसम का हाल

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है और अगले दो दिनों तक राज्य के कई जिलों में तेज आंधी, गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग ने 20 से अधिक जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार, सिवान, गोपालगंज, पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर जैसे जिलों में भारी बारिश और 50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। वज्रपात और ओलावृष्टि का भी खतरा बना हुआ है। आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से घरों में रहने, पेड़ों के नीचे न खड़े होने और बिजली के खंभों से दूर रहने की अपील की है।मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन तक ओले, बारिश और आंधी का दौर बना रहेगा। इस दौरान कई जिलों में लू का भी अलर्ट है। सोमवार को जबलपुर समेत 11 जिलों में ओले गिरने का अलर्ट है, जबकि इंदौर, भोपाल और उज्जैन में गर्मी का असर रहेगा। छत्तीसगढ़ में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम बदला हुआ है। आज भी ओले, आंधी, बारिश का दौर जारी रहेगा। आज 5 जिलों बलौदाबाजार, कोरबा, रायगढ़, जशपुर और सरगुजा के लिए ऑरेंज अलर्ट है। वहीं रायपुर, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद सहित कुछ हिस्सों के लिए यलो अलर्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *