इंडियन प्रीमियर लीग के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर भी पहुंच गई। अरुण जेटली स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बॉलिंग चुनी। दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए। बेंगलुरु ने 19वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
163 रन के चेज में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 26 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या ने चौथे विकेट के लिए 119 रन की पार्टनरशिप की और टीम को जीत दिलाई। क्रुणाल ने 73 और कोहली ने 51 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार ने 3 और जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिए।
डोनो टीमों के प्लेइंग-XI
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ-डु-प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और दुष्मंथा चमीरा।
इम्पैक्ट सब: आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, जैक-फ्रेजर-मैकगर्क, माधव तिवारी, त्रिपूर्ण विजय।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), जैकब बेथेल, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल और सुयश शर्मा।
इम्पैक्ट सब: देवदत्त पडिक्कल, रसिख सलाम, मनोज भांडागे, लियम लिविंगस्टन, स्वप्निल सिंह।