मौसम विभाग ने आज गुजरात, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधियां चल सकती हैं। जबकि ओडिशा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक में भारी बारिश होगी।कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को तापमान 27.8 डिग्री तक पहुंच गया। इससे पहले अधिकतम तापमान 28 अप्रैल 1979 को 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी इस बार तेज गर्मी हो रही है।राजस्थान में पिछले एक हफ्ते से लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है। मंगलवार को जैसलमेर में 46.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।मौसम विभाग के मुताबिक लगातार बारिश की कमी और पश्चिमी हवाओं ने दिल्ली के अप्रैल के तापमान और प्रदूषण के स्तर को तीन साल में सबसे ज़्यादा पर पहुंचा दिया है। इस साल अप्रैल में दिल्ली का औसत अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा।मध्यप्रदेश के करीब 40 जिलों में 2 और 3 मई को बारिश हो सकती है। जिन जिलों में मौसम बदलेगा, उनमें भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर भी शामिल हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से ऐसा होगा।छत्तीसगढ़ में अगले 4 से 5 दिन अंधड़ और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं मौसम विभाग ने आज रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
