कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 48वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया है। टीम दिल्ली कैपिटल्स के अरुण जेटली स्टेडियम में 8 साल बाद जीती है। पिछली जीत 2017 के सीजन में मिली थी।
मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 28वीं बार 200 प्लस स्कोर बनाया। 205 रन का टारगेट चेज कर रही दिल्ली 20 ओवर के बाद 9 विकेट पर 190 रन बना सकी। फाफ डु प्लेसिस ने 62, अक्षर पटेल ने 43 और विपराज निगम ने 38 रन बनाए।
कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 3 विकेट झटके। उन्होंने केएल राहुल को रनआउट भी किया। वरुण चक्रवर्ती को 2 विकेट मिले। अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा और आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट मिले। अंगकृष रघुवंशी ने 44, रिंकू सिंह ने 36 रन का योगदान दिया। दिल्ली के मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके।