इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 52वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और रवींद्र जडेजा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बावजूद चेन्नई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दो रन से हरा दिया। इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 213 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने इसे 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 211 रन ही बना सकी। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। सलामी बल्लेबाज बेथेल और कोहली की जोड़ी ने मैच के पहले ही ओवर से आक्रामक रुख अख्तियार किया और चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की धुनायी करते हुये स्कोरबोर्ड को तेजी से चलाया। बेथेल ने अपनी अर्धशतकीय पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाये वहीं दूसरे छोर पर कोहली ने पांच चौके और इतने ही छक्के जड़े।
कप्तान धोनी ने खतरनाक हो रही इस भागीदारी को तोड़ने के लिये अपने गेंदबाजों को बदल बदल कर लगाया और आखिरकार उन्होने पारी का दसवां ओवर महीषा पथिराना को दिया जिन्होेन कप्तान को निराश नहीं किया और अपने पहले ही ओवर में बेथेल को चलता कर दिया जबकि सैम करन ने कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया जब शॉर्ट गेंद को सीधा खेलने के चक्कर में कोहली बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े खलील के हाथों लपके गये।जवाब में आयुष म्हात्रे (94) और रविंद्र जडेजा (77 नाबाद) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये जरुरी रन रेट के आसपास बने रहने का सफल प्रयास किया। उनके इस काज में भाग्य का भी साथ मिला जब बेंगलुरु के क्षेत्ररक्षकों ने चार आसान कैच टपकाये। आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिये 15 रन की जरुरत थी मगर यश दयाल ने अनुशासित गेंदबाजी कर चेन्नई सुपर किंग्स को एक और हार झेलने पर विवश कर दिया। अंतिम ओवर में यश द्वारा फेंकी गयी नो बॉल पर शिवम दुबे (8) ने छक्का जड़ कर अपनी टीम की वापसी करा दी थी मगर दयाल ने आखिरी दो गेंदो पर सिर्फ सिंगल लेने की छूट दी और मैच चेन्नई सुपर किंग्स के जबड़े से छीन लिया।
17 साल के म्हात्रे आईपीएल के जरिये भारत की एक और सफल खोज साबित हुये। मात्र छह रन से चूके म्हात्रे ने 48 गेंदों में नौ चौके और पांच छक्के लगाये। दूसरे छोर पर जडेजा ने भी आज अपने हाथ खोले मगर चेन्नई सुपर किंग्स को हार से नहीं बचा सके। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिये बेथेल और कोहली ने धमाकेदार शुरुआत की थी जबकि आखिरी के ओवरों में दर्शकों की सारी वाहवाही शेफर्ड लूट ले गये जब उन्होने 19वें और 20वें ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुये न सिर्फ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया बल्कि चेन्नई के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने में अहम भूमिका अदा की।