मौसम विभाग ने बताया उत्तर प्रदेश-बिहार सहित 25 राज्यों में आज आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश की चेतावनी है। मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। एमपी-राजस्थान के कई जिलों में शनिवार को तेज हवाएं चली और बारिश हुई। यहां तापमान में 10 डिग्री तक गिरावट हुई है। मध्य प्रदेश के भोपाल, इटारसी, छिंदवाड़ा, सिवनी समेत कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई।राजस्थान में शनिवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। जयपुर समेत कई जिलों में अंधड़ के साथ बारिश हुई। मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी है। ओले भी गिर रहे हैं। शनिवार को भोपाल में धुल भरी आंधी चली, जबकि कई जिलों में बारिश हुई और ओले गिरे। रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन-जबलपुर समेत 45 जिलों में अलर्ट है। यूपी के 58 जिलों में गरज-चमक के साथ आज बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी है।
