फ्रेंच ओपन 2020 के मेन्स सिंगल्स का खिताब स्पेन के राफेल नडाल ने अपने नाम किया। नडाल ने फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-0, 6-2, 7-5 से हरा दिया। नडाल ने यह खिताब जीतकर वर्ल्ड नंबर-4 रोजर फेडरर के 20वें ग्रैंड स्लैम खिताब की बराबरी भी कर ली।
नडाल का यह 13वां फ्रेंच ओपन खिताब है। इसके अलावा उन्होंने 4 यूएस ओपन, 1 ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2 विंबलडन खिताब भी जीते हैं।
रोलां गैरो के ‘बादशाह’ राफेल नडाल
फ्रेंच ओपन में दोनों के बीच यह 8वां मुकाबला था, जिसमें से नडाल ने 7 और जोकोविच ने केवल एक मैच जीता है। वहीं, दोनों के बीच यह 9वां ग्रैंड स्लैम फाइनल मुकाबला था, जिसमें 5 नडाल और 4 मैचों में जोकोविच ने जीत दर्ज की। ओवरऑल की बात करें, तो दोनों के बीच अब तक कुल 56 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 29 मैचों में जोकोविच ने और 27 मैच में नडाल ने जीत हासिल की है।
जोकोविच के नाम 17 ग्रैंड स्लैम खिताब
सर्बिया के जोकोविच ने अब तक 17 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं। उन्होंने 3 यूएस ओपन, 8 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 विंबलडन और 1 फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया है।
सेमीफाइनल में नडाल को बहाना पड़ा था पसीना
नडाल सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्जमैन को 6-3, 6-3, 7-6 (7/0) से हराकर फाइनल में पहुंचे थे। वहीं, नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल मुकाबले में 5वीं वरीयता प्राप्त ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 6-2, 5-7, 6-4, 6-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।