गार्डन में खेलने घर से निकली थीं दोनों सहेलियां, फिर नहीं लौटीं

गार्डन में खेलने घर से निकली थीं दोनों सहेलियां, फिर नहीं लौटीं

रायपुर के खमतराई थाने में नाबालिग लड़कियों के लापता होने का मामला दर्ज किया गया है। घटना WRS कॉलोनी इलाके की। यहां की आदर्श कॉलोनी में रहने वाली दो बच्चियां सोमवार से गायब हैं। इनकी कोई जानकारी घरवालों को नहीं मिली तो परेशान परिजन थाने पहुंचे और पुलिस से मदद मांगी है। मोहल्ले में भी वॉट्सअप पर तस्वीरें भेजकर घरवाले लोगों से बेटियों के बारे जानकारी देने की अपील कर रहे हैं।

13 साल की टिकेश्वरी ध्रुव और 15 साल की पी बालमणि सोमवार शाम को घर से ये कहकर निकली थीं कि वे गार्डन जा रही हैं। इसके बाद जब बेटियां घर नहीं लौटी तो परिजन पुलिस के पास गए। दोनों लड़कियां सहेलियां हैं, साथ ही घूमा करती थीं। पुलिस की टीम भी लड़कियों का पता लगाने का काम कर रही हैं। इस मामले में खमतराई की पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कॉल नहीं उठा रहीं सिर्फ SMS मिल रहे
बेटियों के लापता होने के बाद घर वालों ने उनके फोन नंबर पर कॉल किया। कभी फोन बंद होता है तो कभी कोई कॉल रिसीव नहीं करता। वहीं, लड़कियों के नंबर से तीन बार SMS भेजा गया कि मम्मी, पापा आप परेशान न हों। हम घूमने निकल गए हैं। लौट आएंगे। परिवार के लोगों ने बताया कि आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि पुलिस को लड़कियों के मोबाइल की लोकेशन महाराष्ट्र के इतवारी इलाके में मिली है।

रेलवे कर्मचारी हैं पिता
पी बालामणी के पिता पी गोविंद राव रेलवे कर्मचारी हैं। 15 बालामणी 10वीं की स्टूडेंट है। दिखने में दुबली-पतली ऊंचाई 5 फीट 3 इंच चेहरा लम्बा रंग गोरा, काले सफेद मिक्स कलर का टाप, सोने के झुमके पहनकर घर से निकली थी। 13 साल की टिकेश्वरी के पिता ईश्वर ध्रुव प्राइवेट फर्म में नौकरी करते हैं। 8वीं क्लास की स्टूडेंट की ऊंचाई 5 फीट 4 इंच चेहरा गोल, दिखने में सांवली, गुलाबी रंग का टॉप और ब्लैक जींस पहनकर घर से निकली थी। इनकी तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *