जायडस कैडिला की वैक्सीन को भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी। 12 साले ऊपर के बच्चों समेत व्यस्कों को लगेगी स्वदेशी कोरोना वैक्सीन। जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन को ZyCoV-D नाम दिया गया है, यह डीएनए पर आधारित वैक्सीन है।
कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने शुक्रवार रात से 10 दिनों के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय केंद्र ने कहा है कि शुक्रवार रात 10 बजे से 30 अगस्त को सुबह चार बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। सेना प्रमुख जनरल शवेंद्र सिल्वा ने कहा, ‘शुक्रवार रात 10 बजे से 30 अगस्त को चार बजे सुबह तक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा।’ सिल्वा कोविड-19 रोकथाम के लिए राष्ट्रीय केंद्र के प्रमुख भी हैं। संक्रमण के मामले बढ़ने से अस्पतालों में इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़ गयी है। शवों के अंतिम संस्कार के लिए श्मसान, कब्रिस्तान में भी बोझ बढ़ गया है। चिकित्साकर्मियों ने पूर्व में पाबंदी लगाने का अनुरोध किया था लेकिन राष्ट्रपति ने उनकी मांग को खारिज कर दिया था।
दवा निर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (जेएंडजे) ने 12 से 17 वर्ष के बच्चों पर अपने कोविड टीके का अध्ययन करने के लिए भारतीय दवा नियामक के समक्ष आवेदन दाखिल किया है। अमेरिकी कंपनी ने कहा कि वह अपने कोविड टीके की वैश्विक पहुंच को सुविधाजनक बनाने और बच्चों की अधूरी जरूरतों को पहचानने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत में जेएंडजे के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने 12 से 17 वर्ष के बच्चों पर कोविड वैक्सीन का अध्ययन करने के लिए 17 अगस्त, 2021 को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएसईओ) के समक्ष आवेदन दाखिल किया है।’
सरकारी पैनल ने भारत में 3 डोज वाली जायडस कैडिला वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी की सिफारिश की। कोरोना पर बनी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने की सिफारिश।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 57 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 46 लोग डिस्चार्ज हुए और किसी की मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई।
न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरियंट का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने शुक्रवार को पूरे देश में सख्त लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। मंगलवार की आधी रात तक लॉकडाउन जारी रहेगा। अर्डर्न ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान ये बातें बताईं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 36,571 नए COVID-19 मामले दर्ज़ किए गए। रिकवरी रेट बढ़कर 97.54 % हो गई है। देश में वर्तमान में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3,63,605 है जो पिछले 150 दिनों में सबसे कम है।