साल के अंत तक भारत को मिलेगा रूस का एस-400 मिसाइल

साल के अंत तक भारत को मिलेगा रूस का एस-400 मिसाइल

रूस के जिस मिसाइल डिफेंस सिस्टम एस-400 का दुनिया लोहा मानती है, वह इस साल के अंत तक भारत को भी मिल जाएगा। जमीन से हवा में मार करने वाले इस डिफेंस सिस्टम के मिलने से भारत की मारक क्षमता और मजबूत हो जाएगी। इंटरनेशनल मिलिट्री-टेक्निकल फोरम ‘आर्मी-2021’ को संबोधित करते हुए अल्माज एंटे के डिप्टी सीईओ वाचेस्लाव डिजिरकलन ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा- ‘एस-400 को संचालित करने के लिए भारतीय सैनिकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। पहले ग्रुप की ट्रेनिंग पूरी हो गई है, जबकि दूसरे की जारी है। हालांकि, मैं इनकी संख्या नहीं बता सकता।’ मालूम हो, भारत ने अक्टूबर 2018 में करीब 40 हजार करोड़ रु. से पांच एस-400 सिस्टम खरीदने की डील की थी।

एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम पाने वाला भारत दुनिया का तीसरा देश होगा। रूस इससे पहले चीन और तुर्की के साथ डील कर चुका है। उसने हाल ही में तुर्की को कुछ सिस्टम डिलीवर भी कर दिए हैं।

एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है, जो 400 किमी रेंज में दुश्मन के एयरक्राफ्ट और मिसाइलों को आसमान से गिरा सकता है। यह 100 हवाई खतरों को भांप सकता है। साथ ही अमेरिका निर्मित एफ-35 जैसे 6 लड़ाकू विमानों को एक साथ दाग सकता है। यह एक राउंड में 36 वार करने में सक्षम है। इसकी मारक क्षमता अचूक है, क्योंकि यह एक साथ तीन दिशाओं में वार करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *