कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स 55,647 अंक पर और निफ्टी 16,561 पर खुला। कारोबार के दौरान बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स ने 56,198 का और निफ्टी ने 16,712 का रिकॉर्ड स्तर छुआ।
उतार-चढ़ाव के बाद बाजार फ्लैट बंद हुए। सेंसेक्स 15 अंक गिरकर 55,944 पर और निफ्टी 10 अंक चढ़कर 16,634 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 8 शेयर्स में खरीदारी हुई और 22 शेयर्स में बिकवाली हुई। TCS के शेयर में 1.42% की तेजी रही, वहीं कल का टॉप गेनर रहा बजाज फिनसर्व आज 2.92% गिरकर बंद हुआ।
अडाणी पोर्ट निफ्टी का टॉप गेनर
बाजार को ऑयल एंड गैस और मेटल शेयर्स का सपोर्ट मिला। ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.12% की तेजी के साथ बंद हुआ। अडाणी टोटल गैस के शेयर 5% की तेजी के साथ बंद हुए। इसके अलावा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरशन और ऑयल इंडिया के शेयर में 3% से ज्यादा की तेजी रही। अडाणी पोर्ट 3.70% की तेजी के साथ निफ्टी का टॉप गेनर रहा।
BSE पर 3,310 शेयर्स में कारोबार हुआ। जिसमें 1,988 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,215 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 241.58 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 403 अंक चढ़कर 55,959 पर और निफ्टी 128 अंकों की तेजी के साथ 16,625 पर बंद हुआ था।
BSE पर कारोबार के दौरान 150 शेयर्स 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर पर और 28 शेयर्स 52 हफ्तों के निचले स्तर पर कारोबार करते दिखे। इसके अलावा 446 शेयर्स में अपर सर्किट लगा तो वहीं 223 शेयर्स में लोअर सर्किट लगा।