रिकॉर्ड हाई पर बाजार, पहली बार सेंसेक्स 57100 और निफ्टी 17000 के पार

रिकॉर्ड हाई पर बाजार, पहली बार सेंसेक्स 57100 और निफ्टी 17000 के पार

हफ्ते के दूसरे दिन भी बाजार रिकॉर्ड हाई पर खुले। सेंसेक्स 56,995.15 पर और निफ्टी 16,947 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 57,124 ने और निफ्टी ने 16,995 का स्तर छुआ। फिलहाल सेंसेक्स 140 अंक चढ़कर 57,035 पर और निफ्टी 45 अंक चढ़कर 16,975 पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में खरीदारी जारी है। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर्स तेजी के साथ जबकि 9 शेयर्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। जिसमें भारती एयरटेल और बजाज फिनसर्व के शेयर 2% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

BSE पर 3,150 शेयर्स में कारोबार हो रहा। जिसमें 1,668 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,336 शेयर्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 248.55 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 765 अंक चढ़कर 56,890 पर और निफ्टी 226 अंक चढ़कर 16,931 पर बंद हुआ था।

बाजार को मेटल और PSU बैंक के शेयर्स का सपोर्ट मिल रहा है। NSE पर मेटल इंडेक्स 1% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इंडेक्स में अडाणी एंटरप्राइजेज और नेशनल एल्यूमिनियम के शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी है। 2% से ज्यादा तेजी के साथ IOC निफ्टी का टॉप गेनर बना हुआ है।

अमेरिका के शेयर बाजार के हाल
इससे पहले अमेरिका के शेयर बाजार डाओ जोंस 0.16% की कमजोरी के साथ 35,399 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.90% की तेजी के साथ 15,265 और S&P 500 0.43% बढ़कर 4,528 पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *