भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। तीसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल जल्द समाप्त करना पड़ा। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 270 रन बना लिए हैं। टीम की कुल बढ़त 171 रनों की हो गई है। भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 127 रन बनाए।
रोहित ने विदेश में अपना पहला टेस्ट शतक जमाया है। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (61) के साथ दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी की। नई गेंद के साथ ओली रॉबिन्सन ने इन दोनों सेट बल्लेबाजों को एक ही ओवर में आउट कर दिया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली (22) और रवींद्र जडेजा (9) ने कोई और झटका नहीं लगने दिया।
रोहित को ओली रॉबिन्सन ने क्रिस वोक्स के हाथों कैच करवाया। रोहित ने 127 रनों की अपनी पारी में 14 चौके और 1 छक्का जमाया। उन्होंने 256 गेंदों का सामना किया। पुजारा ने अपने टेस्ट करियर की 31वीं हाफ सेंचुरी बनाई। इससे पहले रोहित शर्मा ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया। वे टेस्ट क्रिकेट में अब तक तीन बार छक्कों के साथ शतक जमा चुके हैं। यह विदेश में रोहित शर्मा का पहला और ओवरऑल आठवां टेस्ट शतक है। रोहित ने टेस्ट में अपने 3 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। दूसरी ओर पुजारा ने टेस्ट करियर की 31वीं फिफ्टी लगाई। भारत का पहला विकेट लोकेश राहुल के रूप में गिरा था। राहुल 46 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हुए। रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की।
पुजारा ने क्रेग ओवर्टन की गेंद पर एक शानदार चौका लगाया, लेकिन चौका लगाने के बाद जब वह रन के लिए दौड़े, तभी अचानक से उनका बायां एंकल मुड़ गया और वह दर्द से कराहते नजर आए। मैदान पर उनके लिए फिजियो भी आया। हालांकि पुजारा ने बाद में बल्लेबाजी जारी रखी।
टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया। रोहित ने पहली बार एक टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड बनाया। साथ ही ये पहला ऐसा मौका रहा, जब हिटमैन ने विदेश में खेलते हुए किसी एक टेस्ट सीरीज के दौरान 300 से ज्यादा रन बनाए हों। रोहित शर्मा भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 11 हजार रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी भी बने। पारी का 80वां रन बनाने के साथ ही रोहित शर्मा ने अपने 3000 टेस्ट रन पूरे किए। भारत के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले रोहित 23वें खिलाड़ी बने। साथ ही रोहित शर्मा ने टेस्ट में अपना आठवां और विदेश में पहला सैकड़ा पूरा किया।
23.4 ओवर में क्रिस वोक्स ने केएल राहुल के खिलाफ LBW की अपील की और अंपायर ने भी आउट करार दिया। हालांकि राहुल ने अंपायर के फैसले के खिलाफ जाते हुए DRS लिया और रिप्ले में साफ नजर आया कि गेंद लेग स्टंप की लाइन से बाहर थी। इसी के साथ केएल राहुल को DRS के चलते एक बड़ा जीवनदान मिला। बता दें कि वोक्स की गेंद स्विंग होती हुई अंदर के लिए आई थी, जिसे राहुल सीधे बल्ले से डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन गेंद ने बल्ले को छकाया और पैड पर लगी।इसके बाद 33.5वें ओवर में जेम्स एंडरसन ने केएल राहुल को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। राहुल विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो के हाथों लपके गए। हालांकि अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया था, लेकिन एंडरसन ने DRS लेकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। रिप्ले में साफ नजर आया कि गेंद राहुल के बल्ले का किनारा लेते हुए बेयरस्टो के दस्तानों में गई थी। राहुल 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पहले विकेट के लिए राहुल और रोहित ने टीम के लिए बढ़िया 83 रन जोड़े।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने खासा निराश किया था और टीम सिर्फ 191 रन ही बना सकी। कप्तान विराट कोहली 50 और शार्दूल ठाकुर 57 को छोड़ कोई भी खिलाड़ी अच्छी पारी नहीं खेल सका। टीम के लिए परेशानी का सबब चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत की खराब फॉर्म रही।