US ओपन विमेंस फाइनल

US ओपन विमेंस फाइनल

23 ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स और वर्ल्ड नंबर वन एश्ले बार्टी की गैर मौजूदगी में US ओपन विमेंस सिंगल्स का खिताब 18 साल की ब्रिटेन की एमा रादुकानु ने जीत लिया है। एमा 44 साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली ब्रिटिश खिलाड़ी हैं। इनसे पहले 1977 में वर्जीनिया वेड ने विवंबलडन में खिताब जीता था। वहीं रादुकानु 1968 के बाद US ओपन जीतने वाली ब्रिटिश खिलाड़ी भी हैं। वर्जीनिया वेड ने जीन किंग को हराकर खिताब जीता था। रादुकानु 2004 में विंबलडन में मारिया शारापोवा के 17 साल के होने के बाद से महिला खिताब का दावा करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी भी हैं।

एमा ने फाइनल में कनाडा की 19 साल की लेला फर्नांडिस को 6-4, 6-3 से हराकर ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा कर लिया।

रादुकानु US ओपन के डेब्यू में फाइनल में पहुंचने वाली चौथी खिलाड़ी हैं। उनसे पहले पाम श्राइवर (1978), वीनस विलियम्स (1997) और बियांका एंड्रीस्कु (2019) डेब्यू में फाइनल में पहुंची थीं। वह एंड्रीस्कु के बाद दूसरी खिलाड़ी हैं, जिसने US ओपन के डेब्यू में खिताब जीता हो।

यह सिर्फ दूसरा ऐसा मौका है, जब 1975 में वर्ल्ड रैंकिंग शुरू होने के बाद 100 से ऊपर वर्ल्ड रैंकिग वाली कोई महिला खिलाड़ी फाइनल में पहुंची है। रादूकानू की रैंकिंग 150 है। इनसे पहले 2009 में किम क्लिजस्टर्स न केवल US ओपन के फाइनल में पहुंची थीं, बल्कि खिताब पर भी कब्जा जमाया था।

अपने दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खेल रही रादुकानु ने US ओपन में अभी तक अपने सभी 20 सेट जीते हैं। इसमें क्वालिफाइंग दौर के तीन और मुख्य ड्रॉ के छह मैच शामिल हैं। रादुकानु पहली बार किसी भी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं। इसके अलावा, रादुकानु 2016 में एंजेलिक कर्बर के बाद से एक भी सेट गंवाए बिना US ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली महिला हैं।

रादुकानु और फर्नांडिस से पहले अब तक 50 से ऊपर वर्ल्ड रैंकिंग वाली तीन ही खिलाड़ी US ओपन के फाइनल में आज तक पहुंच पाई थीं। इनसे पहले क्लिजस्टर्स (अनरैंक्ड, 2009), स्लोएन स्टीफंस (नंबर 83, 2017) और वीनस (नंबर 66, 1997) ही पहुंची हैं। रादुाकानु की वर्ल्ड रैंकिंग 150 और फर्नांडिस की वर्ल्ड रैंकिंग 73 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *