रायपुर में एक युवक की हत्या कर दी गई है। आरोपी युवक हत्या करने के बाद भाग निकला था। जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि रिंकू उर्फ कुचकुच तांडी (20) ने ही उसके भाई से मारपीट की थी। इसलिए उसे मार डाला। मामला शहर के आमानाक इलाके का है।
घटना के बाद वो मोहल्ले में ही छुपा था। पुलिस की टीम ने उसे ढूंढ निकाला। पुलिस को रितिक ने बताया कि कुछ दिन पहले मोहल्ले में ही रिंकू ने रितिक के भाई के साथ मारपीट की थी। इसी का बदला लेने की नीयत से उसने रविवार की रात रिंकू को चाकू मारा। लगातार दो तीन वार किए जाने के बाद रिंकू की वहीं मौत हो गई।