ब्रिटिश सांसद की चर्च में चाकू मारकर हत्या:

ब्रिटिश सांसद की चर्च में चाकू मारकर हत्या:

ब्रिटेन में शुक्रवार को एक सिरफिरे ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की पार्टी के सांसद डेविड अमीस पर चाकू से हमला कर दिया। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक घटना के वक्त अमीस एक चर्च में थे और अपने क्षेत्र के लोगों से बातचीत कर रहे थे। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जाता है कि अमीस पर कई वार किए गए थे। उनके समर्थकों ने अपने सांसद को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। हमलावर की उम्र 25 साल बताई गई है। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। अनीस करीब 40 साल तक सांसद रहे, लेकिन उन्हें कभी मंत्री नहीं बनाया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक अमीस एसेक्स के साउथएंड से सांसद हैं जो ईस्टर्न इंग्लैंड का हिस्सा है। घटना के वक्त वो मेथोडिस्ट चर्च में प्रेयर के लिए गए थे। प्रेयर के बाद वो कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान हमलावर उन पर लपका और एक साथ कई वार किए।

अमीस के ऑफिस की तरफ से जारी बयान में हमले की पुष्टि की गई थी। फिलहाल पुलिस ने भी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। हालांकि हमलावर की गिरफ्तारी की खबर की पुष्टि कर दी गई है। उसकी भी पहचान उजागर नहीं की गई है।

अमीस के समर्थक और लोकल काउंसलर जॉन लैम्ब ने कहा- डेविड पर चाकू से कई वार किए गए थे। लेबर पार्टी के काएर स्टेमर ने कहा- यह बहुत भयानक घटना है। मुझे डेविड के परिवार की फिक्र हो रही है। अमीस पहली बार 1983 में सांसद बने थे। इसके बाद उन्होंने चुनाव क्षेत्र बदला और 1997 से वो साउथएंड इलाके से चुनाव लड़ और जीत रहे थे। पशु संरक्षण को लेकर उन्होंने काफी काम किया है।
2010 में लेबर पार्टी के सांसद स्टीफन टिम्स पर भी इसी तरह का हमला किया गया था। इसके बाद 2016 में लेबर पार्टी के जोए कॉक्स पर फायरिंग की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *