चीन की कम्युनिस्ट पार्टी आज से तीन दिन की बैठक करने वाली है, जिसमें मौजूदा राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तीसरी बार सत्ता में लाने पर मुहर लगाई जाएगी। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की 19वीं सेंट्रल कमेटी देश के 100 सालों के संघर्ष के दौरान प्रमुख उपलब्धियों और ऐतिहासिक अनुभवों के आधारित एक रिजोल्यूशन का रिव्यू करेगी और उम्मीद है कि उसे तुरंत पारित कर दिया जाएगा।
1921 में कम्युनिस्ट पार्टी के बनने के बाद से यह तीसरी बार है जब इस तरह का रिजॉल्यूशन तैयार किया गया है। पहला रिजॉल्यूशन माओ जेडॉन्ग के नेतृत्व में 1945 में और दूसरा डेंग शियाओपिंग के नेतृत्व में 1981 में बनाया गया था। इस बैठक में कम्युनिस्ट पार्टी की सेंट्रल कमेटी के 300 से ज्यादा सदस्यों के भाग लेने की उम्मीद है।
चीनी मीडिया के मुताबिक, जब 2012 में शी जिनपिंग ने सत्ता संभाली थी तो उन्होंने दो लक्ष्य रखे थे। एक यह कि 2021 में कम्युनिस्ट पार्टी के गठन के 100 साल पूरे होने तक चीन को समृद्ध बनाना और 2049 तक चीन को अत्याधुनिक सोशियलिस्ट सोयायटी बनाना। 2049 में माओ के पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के गठन करने के 100 साल पूरे होंगे।