इक्वाडोर के गुआयाक्विल शहर की लिटोरल जेल में शनिवार को कैदी आपस में भिड़ गए। लड़ाई में 68 कैदियों की मौत हो गई है, जबकि 25 कैदी जख्मी हुए। यह हादसा जेल के पैविलियन 2 में हुआ जहां करीब 700 कैदी रखे गए हैं। कैदियों की लड़ाई में विस्फोटकों और चाकू का इस्तेमाल हुआ। गद्दे भी जलाए गए।
पुलिस ने बताया कि जेल में दंगा शुक्रवार रात और शनिवार सुबह के दरम्यान हुआ। पुलिस ने बीच में आकर स्थिति संभाली। यह लड़ाई ड्रग ट्रैफिकिंग से जुड़े गुटों के बीच हुई। इक्वाडोरियन प्रेसिडेंट गिलेरमो लास्सो ने ट्वीट किया कि उन्होंने एक सिक्योरिटी कमेटी को घटना की जांच करने का आदेश दिया है।स्थानीय अखबार एक्सप्रेसो के मुताबिक, जेल की परीक्षण के दौरान एजेंट्स को राइफल और एक दर्जन डायनामाइट स्टिक्स मिलीं। नेशनल डायरेक्टोरेट फॉर क्राइम्स अगेन्स्ट लाइफ ने पैविलियन 2 में ऑपरेशन शुरू किया, जहां घटना को अंजाम दिया गया।
इक्वाडोर की जेलों में विरोधी गुटों के बीच लड़ाई सामान्य है। इस साल अब तक इन लड़ाइयों में 300 से ज्यादा कैदियों की मौत हुई है। लिटोरल पेनिटेंशियरी में 29 सितंबर को एक और लड़ाई हुई थी, जिसमें 118 कैदियों की मौत हुई थी। यह देश के इतिहास में जेल में हुआ अब तक का सबसे बुरा दंगा था। इस घटना के बाद हिंसा की लहर को रोकने के लिए राष्ट्रपति ने देश की जेलों में 60 दिनों की इमरजेंसी लगा दी थी।