प्राइमरी बाजार में हलचल:अगले हफ्ते नए शेयर्स की लिस्टिंग पर होगा फोकस

प्राइमरी बाजार में हलचल:अगले हफ्ते नए शेयर्स की लिस्टिंग पर होगा फोकस

बाजार के लिए अगला हफ्ता प्राइमरी मार्केट के लिहाज से अहम होगा। कुल चार कंपनियों के शेयर लिस्ट होंगे। सोमवार को तीन कंपनियां लिस्ट होंगी। जबकि पेटीएम के शेयर्स की लिस्टिंग 18 नवंबर को होगी।पेटीएम ने बाजार से 18,300 करोड़ रुपए जुटाए हैं। हालांकि सब्सक्रिप्शन के मामले में यह सबसे फिसड्‌डी शेयर रहा। दो गुना भी यह IPO नहीं भर पाया। जानकारों का मानना है कि यह शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर 2,200 रुपए के आस-पास लिस्ट हो सकता है। यानी इश्यू प्राइस की तुलना में 2% ऊपर जा सकता है। कंपनी ने 2,080 से 2,150 रुपए पर इश्यू लाया था। फाइनल कीमत 2,150 रुपए तय की गई है।

ग्रे मार्केट में यह शेयर 2,200 रुपए पर चल रहा है। हालांकि ग्रे मार्केट ऑफिशियल नहीं होता है। इसलिए इस भाव में गिरावट या फिर बढ़त हो सकती है। इसी तरह पॉलिसी बाजार का शेयर 15 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा। इसी दिन SJS और सिगाची इंडस्ट्रीज के भी शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।पॉलिसी बाजार का शेयर ग्रे मार्केट में 110 से 120 रुपए पर चल रहा है। पहले यह 20 से 25 रुपए पर कारोबार कर रहा था। यानी इश्यू प्राइस की तुलना में यह शेयर 10-15% ऊपर लिस्ट हो सकता है। कंपनी के महंगे वैल्यूएशन को लेकर जानकारों में चिंता है। हालांकि लंबे समय के लिए इसमें निवेश की सलाह है। पॉलिसी बाजार ने इश्यू के जरिए 5,625 करोड़ रुपए जुटाया था। यह इश्यू 16.59 गुना भरा था। रिटेल का हिस्सा 3.31 गुना भरा था। यह कंपनी अपने सेक्टर में 51.4% बाजार हिस्सेदारी रखती है।

उधर, दूसरी ओर, हैदराबाद की कंपनी सिगाची दूसरी पारस डिफेंस बनने वाली है। कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस की तुलना में 1.75 गुना पर लिस्ट हो सकता है। ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 220 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि इसका इश्यू 163 रुपए पर आया था। इसने बाजार से केवल 125 करोड़ रुपए जुटाया था। इसका इश्यू 102 गुना भरा था। रिटेल का हिस्सा इसमें 80 गुना भरा था।स्वस्तिका इन्वेस्मार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा कहते हैं कि अगला हफ्ता बाजार के लिए दूसरी तिमाही के रिजल्ट और स्टॉक विशेष पर निर्भर होगा। बाजार का फोकस ग्लोबल मुद्दों की ओर चला गया है। अमेरिका में 30 साल में सबसे ज्यादा महंगाई बढ़ी है। दूसरी ओर सोमवार को इंडस्ट्रियल इंडेक्स प्रोडक्शन (IIP) और कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आंकड़े आएंगे। इस पर भी बाजार का प्रदर्शन निर्भर होगा।

अगले हफ्ते में टार्जन और गो फैशन के IPO भी खुलेंगे। इस महीने में विदेशी निवेशकों ने अब तक भारतीय बाजार में शुद्ध रूप से 4,900 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। घरेलू निवेशकों ने इसी दौरान 5,392 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। बढ़ते डॉलर इंडेक्स और बांड यील्ड्स को देखते हुए यह दिलचस्प होगा कि विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में कैसा व्यवहार करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *