छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने शुक्रवार को 171 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें डिप्टी कलेक्टर के 15, DSP के 30 पदों के साथ अन्य पदों पर भर्तियां शामिल हैं। इन पदों के लिए एक दिसंबर की दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट http://www.psc.cg.gov.in के जरिए 30 दिसंबर 2021 की रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के बाद होगा। प्रारंभिक परीक्षा 13 फरवरी 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। वहीं मुख्य परीक्षा के लिए 26, 27, 28 और 29 मई निर्धारित की गई है। आवेदन में त्रुटि सुधार 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2022 तक किया जा सकता है। वहीं 100 रुपए फीस के साथ सुधार 5 जनवरी से 9 जनवरी तक किया जा सकेगा
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन शुरू होने की तारीख – 1 दिसंबर 2021
आवेदन की आखिरी तारीख – 30 दिसंबर 2021
शैक्षिक योग्यता : ग्रेजुएट या उसके समकक्ष
आयु सीमा : DSP के लिए 21 से 28 साल। अन्य पदों के लिए 21 से 30 साल। जबकि राज्य के नागरिकों के लिए 21 से 35 साल साल निर्धारित की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य के आरक्षण प्राप्त उम्मीदवार 45 साल की आयु तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
छत्तीसगढ़ के स्थानीय और मूल निवासियों के लिए 300 रुपए। अन्य राज्यों के लिए उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
प्रारंभिक परीक्षा केंद्र
अंबिकापुर, बैकुंठपुर, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग-भिलाई, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कवर्धा, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, राजनांदगांव और बलौदाबाजार।