फिर महंगे होने लगे हैं सोना-चांदी:

फिर महंगे होने लगे हैं सोना-चांदी:

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज यानी सोमवार को सोना-चांदी के दामों में बढ़त देखी गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार आज सर्राफा बाजार में सोना 293 रुपए महंगा होकर 48,109 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं अगर वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर 1 बजे सोना 62 रुपए की बढ़त के साथ 48,226 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में आज चांदी 786 रुपए महंगी होकर 60,941 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। हालांकि वायदा बाजार में आज चांदी कमजोर हुई है। MCX पर दोपहर 1 बजे चांदी 171 रुपए की बढ़त के साथ 61,322 रुपए पर ट्रेड कर रही है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,786 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 22 डॉलर प्रति औंस के ऊपर ट्रेड कर रही है।

निवेशकों ने गोल्ड ETF का चलन बढ़ रहा है। इसी का नतीजा है कि नवंबर में गोल्ड ETF 683 करोड़ रुपए का निवेश आया है। जो अक्टूबर के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा है। अक्टूबर में इसमें 304 करोड़ रुपए का निवेश किया था। एक्सपर्ट्स के अनुसार ये समय सोने में निवेश के लिए सही है।केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि देश और दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के आने के बाद मामले फिर बढ़ने लगे हैं। इससे सोने को सपोर्ट मिलेगा और ये अगले एक साल में 55 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।

अगस्त 2020 में जब कोरोना की पहली लहर आई थी तब सोना 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। कोरोना महामारी के कारण निवेशकों में डर का माहौल बन गया था। हालांकि वैक्सीन आने के बाद सोने के दामों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी और ये 44 हजार के नीचे आ गई थी। लेकिन अब कोरोना के नए वैरिएंट के आने से फिर डर का माहौल बन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *