अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की  शादी के 35 साल बाद मारिया श्राइवर से हुआ डिवोर्स

अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की शादी के 35 साल बाद मारिया श्राइवर से हुआ डिवोर्स

हॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म ‘टर्मिनेटर’ फेम एक्टर अर्नोल्ड श्वार्जनेगर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। अर्नाल्ड और उनकी वाइफ मारिया श्राइवर का शादी के 35 साल बाद अब ऑफिशियली डिवोर्स हो गया है। दोनों ने साल 1986 में शादी की थी। अर्नाल्ड-मारिया ने कई सालों तक चली अपनी शादी को तोड़ने के लिए 2011 में कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर के समक्ष तलाक की अर्जी दी थी।

आखिरकार मंगलवार को लॉस एंजेलिस के एक कोर्ट में दोनों के तलाक पर 10 साल तक चली लंबी प्रक्रिया के बाद आधिकारिक मुहर लगाई गई। हालांकि, यह बात अब तक कंफर्म नहीं हो पाई है कि दोनों के तलाक की प्रक्रिया में इतना समय क्यों लगा है।दोनों के तलाक को लेकर जून 2011 में कोर्ट की प्रक्रिया शुरू हुई थी। लेकिन, किसी भी तरह की सार्वजनिक कार्रवाई नहीं हुई थी। प्रॉपर्टी सेटलमेंट और लेन-देन संबंधी सभी बातों को गोपनीय रखा गया है। फिलहाल दोनों के बच्चे अब बड़े हो गए हैं, इसलिए कस्टडी केस या फिर आर्थिक रूप से बच्चों की देखभाल संबंधी किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

दोनों के रिश्तों में दरार तब आई, जब अर्नाल्ड ने मारिया के सामने यह खुलासा किया था कि उन्होंने घरेलू स्टॉफ की मेड के साथ एक बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद से ही मारिया और अर्नाल्ड के बीच रिश्ते बिगड़ते चले गए थे। इसके बाद उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दी थी।

हालांकि, अर्नाल्ड-मारिया दोनों ने एक दशक से एक दूसरे पर किसी भी तरह के आरोप लगाए बिना सहमति से अपने तलाक की प्रक्रिया को पूरा किया। अलगाव के बाद भी दोनों को फैमिली गैदरिंग और बच्चों के लिए कई बार एक साथ देखा जाता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *