अक्षय-ट्विंकल की शादी की 21वीं सालगिरह:

अक्षय-ट्विंकल की शादी की 21वीं सालगिरह:

एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना आज (17 जनवरी) अपनी शादी की 21वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर कर पति अक्षय को शादी की सालगिरह पर विश किया है। इस पोस्ट में ट्विंकल ने अक्षय के साथ हुई चैट भी शेयर की है। इस चैट के दौरान अक्षय ने पत्नी ट्विंकल खन्ना को मजाक में भाभी जी कहा है।

ट्विंकल खन्ना ने अक्षय के साथ एक फोटो शेयर कर लिखा, “हमारी 21वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर हमने चैट की है। ट्विंकल: आप जानते हैं, हम इतने अलग हैं कि अगर हम आज किसी पार्टी में मिलते तो मुझे नहीं पता कि मैं आपसे बात भी करती या नहीं। अक्षय: मैं आपसे जरूर बात करता। ट्विंकल: मैं हैरान क्यों नहीं हूं। तो क्या पसंद है, तुम मुझसे यह पूछते? अक्षय: नहीं मैं कहता भाभी जी भाई साहब, बच्चे कैसे हैं, सब ठीक हैं? ठीक है नमस्ते। #21yearsoflaughter।” अक्षय और ट्विंकल ने 17 जनवरी 2001 को शादी की थी।

​​​​​​​ट्विंकल खन्ना ने पोस्ट में अक्षय के साथ की जो फोटो शेयर की है। उसमें दोनों एक रेस्टोरेंट में बैठे नजर आ रहे हैं। अक्षय यलो हुडी, जॉगर्स और कैप में बेहद कूल लग रहे हैं। जबकि ट्विंकल ने व्हाइट टॉप के ऊपर दुपट्टे के साथ पुलओवर पहना हुआ है। बता दें कि अक्षय कुमार और ट्विंकल अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर फैमिली के साथ रणथंबोर नेशनल पार्क पहुंचे हैं। अक्षय ने वहां से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे अपनी बेटी नितारा को गाय से मिलवा रहे हैं और दोनों अपने हाथो से गाय को चारा भी खिलाते नजर आ रहे हैं।

अक्षय ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, “मिट्टी की खुशबू, गाय को चारा देना, पेड़ों की ठंडी हवाएं…एक अलग ही खुशी है, अपने बच्चे को यह सब महसूस करवाने में। अब बस कल उसे जंगल में टाइगर भी दिख जाए तो सोने पे सुहागा होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि यह वीडियो रणथंबोर नेशनल पार्क का है और लिखा इतनी इनक्रेडिबल जगहों के लिए हर दिन भगवान का शुक्रिया अदा करें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *