देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 48,496 नए केस मिले, 1.50 लाख मरीज ठीक हुए, जबकि 657 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान गई। लगातार दूसरे दिन नए केस में 9 हजार से ज्यादा की गिरावट हुई है। गुरुवार को संक्रमण के 58,077 नए केस सामने आए थे।संक्रमण के मामले तीसरी लहर का पीक आने के बाद पहली बार 50 हजार से कम मामले दर्ज हुए हैं। इससे पहले 3 जनवरी को 37,379 नए मामले सामने आए थे। 20 जनवरी को पीक पर 3.47 लाख केस मिले थे। उसके बाद से मामलों में गिरावट दर्ज हो रही है।
देश में कोरोना पर एक नजर
कुल कोरोना केस: 4.25 करोड़
कुल रिकवरी: 4.14 करोड़
कुल मौतें: 5.07 लाख
एक्टिव केस: 6.01 लाख