अक्षय की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फर्स्ट वीक में ही फ्लॉप हुई, फिल्म ने 7 दिन में कमाए सिर्फ 55 करोड़

अक्षय की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फर्स्ट वीक में ही फ्लॉप हुई, फिल्म ने 7 दिन में कमाए सिर्फ 55 करोड़

एक्टर अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई है। 300 करोड़ के मेगा बजट में बनी यह फिल्म फर्स्ट वीक यानी 7 दिनों में सिर्फ 55 करोड़ ही कमा पाई। इतना ही नहीं फिल्म की 7वें दिन की कमाई 3 करोड़ रुपए से कम ही रही है। ट्रेड एनालिस्टों का मानना है कि यह फिल्म लाइफटाइम 100 करोड़ रुपए की कमाई भी नहीं कर पाएगी। ऐसे में इस फिल्म को फ्लॉप ही माना जा रहा है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि इस फिल्म ने 7वें दिन (गुरुवार) 2.80 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इससे पहले फिल्म ने 6वें दिन (बुधवार) 3.60 करोड़, 5वें दिन (मंगलवार) 4.25 करोड़, चौथे दिन (सोमवार) 5 करोड़, तीसरे दिन (रविवार) 16.10 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 12.60 करोड़ और पहले दिन (शुक्रवार) 10.70 करोड़ की कमाई की थी। इस हिसाब से फिल्म ने 7 दिन में इंडिया से अब तक 55.05 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। तरण ने इस फिल्म को रिजेक्टेड और डिजास्टर भी बताया है।

3,750 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई सुस्त होने के कारण दुनिया भर में अब इसके लगभग सभी शोज कैंसिल भी किए जा चुके हैं। वहीं वर्ल्ड वाइड यह फिल्म अब तक सिर्फ 70 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है।

ज्यादातर जगहों पर दर्शकों की संख्या कम होने के चलते शोज कैंसिल करने पड़े। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के मेकर्स 100 करोड़ से ज्यादा के नुकसान में हैं। हालांकि, फिल्म की ओटीटी रिलीज के लिए मेकर्स पहले ही मोटी रकम वसूल कर चुके हैं। लेकिन, इससे नुकसान की भरपाई नहीं होने वाली है। किसी भी फिल्म के प्रॉफिट में जाने के लिए प्री-रिलीज बिजनेस काफी मायने रखता है।’सम्राट पृथ्वीराज’ की बात करें तो फिल्म ने कथित तौर पर ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स डील के जरिए करीब 120 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन, यह आंकड़ा भी फिल्म के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता है। क्योंकि फिल्म के प्री-रिलीज बिजनेस 120 करोड़ और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 70 करोड़ को जोड़ भी दें, तो टोटल 175 करोड़ रुपए ही होता है। इस हिसाब से भी फिल्म को 110 करोड़ रुपए का नुकसान ही हो रहा है। यही वजह है कि इस फिल्म को फ्लॉप माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *